70 हजार लेकर निकले व्यापारी का अपहरण
जौनपुर।
एक युवक बैंक में 70 हजार जमा करने के लिए गया था। जहां उसका अपहरण कर लिया गया। मौका पाकर व्यापारी ने परिजनों को फोन कर अपने अपहरण होने की बात खुद बतायी है। अपहरण की बात सुनकर परिजनों में हड़कंप मचा है। परिजन जब सूचना लेकर थाने पहुंचे तो थाने पर बैठे कर्मियों ने घटना का सबूत लाने की बात कही है। रामपुर थाना क्षेत्र के बाजार निवासी 40 वर्षीय मनोज मोदनवाल पुत्र रामचंद्र मोदनवाल अपने जनरल स्टोर की दुकान से 70 हजार लेकर यूनियन बैंक में जमा करने के लिए गया था। बताते हैं कि इसी बीच काले स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर मिर्जापुर की तरफ लेकर भाग गए, कहीं रास्ते में बदमाशों से मौका देखकर व्यापारी ने अपने भयोहू सुमन देवी के मोबाइल फोन पर अपहरण होने की बात बतायी। जिसके बाद तुरंत मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
अपहरण की बात सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आरोप है कि सुमन देवी अपने पति के साथ थाने पहुंची और अपहरण के घटना की बात पुलिसकर्मियों को बतायी। लेकिन वहां बैठे पुलिसकर्मियों ने कहा कि अपहरणकर्ताओ का सबूत ले आओ तब घटना का पता लगाया जाएगा। अगर समय रहते ही पीड़ित परिवारों की जानकारी पर पुलिस सक्रिय हुई होती तो अपहरणकर्ता पुलिस के चंगुल में होते लेकिन सबूत लाने की बात कहकर घटना पर ही टालते रहें। जिससे अपहरणकर्ता व्यापारी को लेकर दूर निकल गए।
पीड़ित परिवारों का माना जाए तो अपहरणकर्ता दक्षिण भारतीय भाषा बोल थे। पुलिस का कहना है कि यह अपहरण का मामला नहीं है उसके भाई से पता चला कि वह मानसिक रोगी है और मडुआडीह में इलाज चल रहा है। घर से 70 हजार लेकर गया है लेकिन घटना की जांच किया जा रहा है।