यह है मामला

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नकटीदेई बुजुर्ग गांव निवासी पवन यादव पुत्र हरिनरायन यादव ने कप्तानगंज पुलिस को फोन पर सूचना दी कि वह डीसीएम मालिक/ चालक है। डीसीएम पर सिलीगुड़ी बंगाल से अदरक लाद कर दिल्ली जा रहा था। इस दौरान कप्तानगंज पहुंचा तो घर के सामने गाड़ी खड़ी कर घर में सो गया। सुबह देखा तो डीसीएम में बंधा त्रिपाल कटा हुआ था। जिसमें से 50 बोरी अदरक भी गायब था। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।

जांच में जुटी पुलिस भी घटना से हैरान

एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीम भी कप्तानगंज पहुंची लेकिन घटना को लेकर हर कोई हैरान दिखा। जिस जगह पर डीसीएम खड़ी की गई थी, वह ठीक पावर हाउस कप्तानगंज से सटा है। आगे पीछे लोगों की दुकान है। कैसे और किन परिस्थितियों में डीसीएम से अदरक चोरी हो गया यह सोच कर हर कोई हैरान है।

क्या कहती है पुलिस

एसओ कप्तानगंज रोहित उपाध्याय ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल में जुटी है। चालक से बातचीत कर वह कहां-कहां रुका था उसके मोबाइल लोकेशन को भी खंगाला जा रहा है। चालक ने बताया कि उसके पास खलासी नहीं है। उसने बताया कि अदरक का अनुमानित कीमत छह लाख रुपये है।

बाक़ी बची अदरक चालक लेकर दिल्ली रवाना होगया।