विक्षिप्त बाप ने की अपने 12 वर्षीय मासूमकी की हत्या।गायब की सूंचना भी दी

    पिता ने हीं कर दी मासूम पुत्र हत्या, हिरासत में

 जौनपुर।2 जुलाई,उत्तरप्रदेश

 अपनी खुशियों की कुर्बानी देकर बेटे को पालने वाले पिता ने अपने हीं हाथों बेटे की निर्मम हत्या कर डाली। घटना शुक्रवार शाम की है, जब सुइथाकला गांव निवासी   पिता मो.निसार पुत्र मूसे अपने 12 वर्षीय बेटे रेहान को नहर के किनारे ले जाकर गमछे से उसका दोनों हाथ बांधकर नहर में धकेल दिया तथा घर पहुंचकर लोगों को खुद हींअपने बेटे को गायब करने की सूचना भी दी। आरोपित पिता के बहनोई द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस मो. निसार को पकड़कर थाने लायी। ।
आरोपित के बहनोई सुइथाकला निवासी मो.अजमल द्वारा मामले में थाने पर  तहरीर दी गई। ज्ञात हो कि   मृतक रेहान की एक बड़ी बहन और छोटा भाई भी है, तीनों के सिर से मां का साया पहले हीं उठ चुका था ,तीनों बच्चों की परवरिश एवं देखभाल परिजनों के अलावां उसकी बूआ एवं फुफा करते थे। हत्यारोपी पिता अभी कुछ दिन पूर्व हीं सउदी अरब से कमाकर घर लौटा था। 
घटना के बाद हिरासत में लेकर शनिवार दिन भर पुलिस उससे पूछताछ करती रही, लेकिन वह पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुनाकर बरगलाता रहा। घटना को अंजाम देने की बात कबूल करने के बाद कभी खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा स्थित गोमती नदी तो कभी अन्यत्र स्थान बताकर पुलिस को भ्रमित करता रहा, शनिवार की रात पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो हत्यारोपी पिता ने बेटे की हत्या की सारी कहानी बताते हुये लखनऊ-बलिया राजमार्ग स्थित नहर से कुछ दूर सवायन मार्ग पर बेटे का दोनों हाथ गमछे से बांधकर नहर के तेज प्रवाह में धकेलने की बात बताई,पुलिस द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी हत्यारोपी निसार ने हत्या के कारणों का रहस्य नहीं बताया। हत्यारोपी पिता की निशानदेही पर रात में हीं थानाध्यक्ष  मय फोर्स रेहान को बरामद करने में लगे रहे। 
रबिवार की सुबह किशोर का शव थाना क्षेत्र के बासूपुर स्थित नहर फाटक के पास होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह मय-फोर्स मौके पर पहुंच गए और नहर से शव को बाहर निकलवाये।परिजनों द्वारा शव की पहचान रेहान   के रूप में की गयी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपी पिता के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302/211 में परिवर्तित कर शव को अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form