बस्ती से लख़नऊ रैली को जाएंगे हजारो कर्मचारी,पेंशन कर्मचारी का मौलिक अधिकार

 पेंशन बहाली को लेकर हुंकार रैली में हजारों की संख्या में लखनऊ जायेंगे कर्मचारी

बैठक में बनी रणनीति, सौंपी गई जिम्मेदारी


बस्ती । उत्तरप्रदेश
 रविवार को पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के आवाहन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक कलेक्टेªट परिसर स्थित संघ भवन कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा की  अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने के एक सूत्रीय मांग को लेकर 27 जून को लखनऊ के रेलवे स्टेडियम चारबाग में आयोजित होने वाले हुंकार रैली में भागीदारी की भूमिका पर विचार किया गया। निर्णय लिया गया कि 27 जून की भोर में सभी विकास खण्डों से राज्य कर्मचारी दो-दो बसों से और बस्ती मुख्यालय से 5 बसो से हुंकार रैली के लिये रवाना होंगे। इसके अतिरिक्त चार पहिया निजी वाहनों से भी राज्य कर्मचारी रैली में पहुंचेंगे। तैयारी बैठक में पदाधिकारियोें में दायित्व सौंपे गये।
बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष मस्तराम वर्मा ने कहा कि सरकार जानबूझकर कर्मचारी हितों की अनदेखी कर रही है। लम्बे समय से पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने की मांग चल रही है। अनेक राज्य सरकारोें ने पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया किन्तु उत्तर प्रदेश की सरकार इस दिशा में गंभीर नहीं है।


कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जब तक पुरानी पेंशन योजना की बहाली कर समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता राज्य कर्मचारी चरणबद्ध ढंग से अपना आन्दोलन जारी रखेगा। कहा कि कर्मचारियों ने जिस प्रकार से बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर ताकत का अहसास कराया है इसी तरह की एकजुटता से हक हासिल होंगे। कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यह निर्णायक वर्ष होगा और समूचे देश के कर्मचारी एकजुट हो रहे हैं। बताया कि यदि 27 जून के हुंकार रैली के बाद भी सरकार न चेती तो आगामी अक्टूबर माह में देश भर के कर्मचारी संसद का घेराव करेंगे। संचालन करते हुये  जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने कहा कि कर्मचारी इतिहास के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। पुरानी पेंशन नीति सम्बन्धी मांग की अनदेखी चिन्ताजनक है।
बैठक में पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष अजय आर्य,  कृषि विभाग मिनीस्ट्रीयल एसोसिएशन अध्यक्ष सचिन पाण्डेय, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के संयुक्त मंत्री उमेश चन्द्र जायसवाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, पेंशनर्स कल्याण संस्था अध्यक्ष जलालुद्दीन कुरेशी, महाविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सन्तोष सिंह, सिंचाई विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ अध्यक्ष रामचरन आदि ने  सम्बोधित किया। कहा कि कर्मचारी एकजुट रहे तो हमारी मांगे पूरी होकर रहेंगी। हमें पूरी ताकत से अपनी एकजुटता पर जोर देना होगा। आवाहन किया कि 27 जून के लखनऊ हुंकार रैली में पूरी ताकत से जुटे और मांग को लेकर आवाज बुलन्द करें।  
 बैठक मुख्य रूप से  विनय शुक्ल, शिवमंगल पाण्डेय, सूर्य प्रकाश शुक्ल, विशाल सिंह, राजेश कुमार,  बजरंगी प्रसाद, मंशाराम चौधरी, पेशकार, रूद्रनरायन रूदल,  उमेश वर्मा,  बलराम यादव,  असलम अंसारी, हनुमान शरन, महेन्द्र प्रताप, बुधई प्रसाद, विमल कुमार आनन्द, शिवशंकर यादव, सालिकराम वर्मा, पवन कुमार वर्मा, जाहिद अली, संजय यादव, राघव प्रसाद,  कौशल कुमार चौधरी, जसवन्त कुमार,  मनीष यादव, चन्द्र प्रकाश, लाल बहादुर, मुंशीराम, मो. कलीम के साथ ही परिषद एवं विभिन्न विभागों के अनेक पदाधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form