*पूर्व विधायक व हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी ने मीट- मछली की दुकानों को हटवाने हेतु जिलाधिकारी को लिखा पत्र*

बस्ती/डुमरियागंज29 जून,उत्तरप्रदेश

हेमन्त मिश्र


हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने  जनपद सिद्धार्थ नगर के जिलाधिकारी संजीव रंजन को पत्र लिखकर अवगत कराया कि दिनांक 04/07/23 से सनातन धर्म के लोगों का पवित्र श्रांवण मास प्रारंभ हो रहा है और जनपद के कांवड़ यात्रियों द्वारा बहुत ही भारी तादाद में शिवालयों पर जलाभिषेक किया जाता है और सभी प्रमुख मार्गों सहित, गली- गली चौराहे -चौराहे, पगडंडी- पगडंडी, जगह- जगह मीट- मछलियों की दुकानें बेरोकटोक चल रही हैं को हटाया जाना अति आवश्यक है क्यों कि गाँव हो या शहर हर जगह मांस मछली के दुकानदारों द्वारा खुलेआम स्वच्छता के नियमों की धज्जियाँ उड़ायी जा रहीं हैं.

यहाँ नियम कानून को ताक पर रखकर एकदम से खुलेआम मांस- मछली की बिक्री किया जाता है जिससे तरह- तरह की बिमारी फैलने का कारण बनतीं हैं मीट मछलियों के दुकानदारों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि सड़क के पटरी पर मीट मछली बेचने का काम कर रहे हैं जबकि  खुले में मीट -मछली को काटना एवं बेचना निषेध है इसके बिपरीत सड़कों के किनारे मांस -मछली के दुकानदारों द्वारा जमकर गंदगी किया जाता है और मांस- मछली का अवशेष रास्ते पर फेंक दिया जाता है 

जिससे सनातन धर्म के लोगों की भावनाएं आहत होती हैं और  रास्ते से आने- जाने वाले लोगों को तमामो तरह की समस्याओं का सामना करते हुए गंदगी के कारण  मुंह व नाक  पर रूमाल  रखकर गुजरना पड़ता  है क्षेत्रीय लोगों ने भी पूर्व में इस पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन से मांग किया था और जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं किया गया 

यहाँ तक कि जो भी जानवर बिकतें हैं वह स्वास्थ्य हैं या किसी गम्भीर बिमारियों से ग्रसित हैं इस को भी देखने वाला कोई नहीं है इस समबन्ध में ज्यादा जानकारी के लिए जिलाधिकारी संजीव रंजन से बात करने का प्रयास करने पर उनका मो0 नाट रिचेबुल बताया ।

        

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form