संघर्षशील पत्रकार श्रीमन्त लालता प्रसाद पाण्डेय का गोलोकवास
बस्ती,उत्तरप्रदेश
नब्बे की दशक के पत्रकार श्रीमन्त लालता प्रसाद जी पाण्डेय का गत दिनों गोलोक वस् होगया।अनेक पत्र -पत्रिकाओ प्रत्यक्ष व् परोक्ष सम्बन्ध रखने वाले वरिष्ठतम पत्रकार,अधिवक्ता श्री पाण्डेय यथा नाम तथा गुण के पर्याय थे।अपना नुकशान कर सम्बन्धों को अंतिम परिणति तक निर्वहन करना उनका वैशिष्टय रहा।हिम्मत,के पर्याय श्री पाण्डेय का लंबी बीमारी के बाद निधन पत्रकार जगत की अपूरणीय क्षति है. एक समय था बिना उनके आये कोई आंदोलन आरम्भ ही नहीं होता था।
उनका अंतिम समय कष्ट साध्य रहा।बस्ती के ताड़ी पच्चीसा गांव के निवासी श्री पाण्डेय अव इस जगत में नही है, पूर्वांचल विद्वत परिषद और कौटिल्य का भारत परिवार गतात्मा के प्रति शोकजंलि अर्पित करता है और उनकी आत्माकी शांति हेतु परमेश्वर से प्रार्थना करता है।इस अवसरपर देवष्य मिश्र,सुवास पाण्डेय,मनोज एसाव,हरिओम,गणेश पाण्डेय,विजय द्विवेदी,आदि ने गतात्मा को नमन किया।संघर्षशील
Comments