स्वयं सहायता समूह में गड़बड़ी की शिकायत, कार्यवाही की मांग

 




बस्ती,उत्तरपर्देश

 मुख्य विकास अधिकारी से समूहों की गड़बड़ी की स
शिकायत
प की शिकायत, सदस्यों की सहमति के बगैर निकाली जा रही धनराशि
वशिष्ठ स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष की मनमानी, सीडीओ से शिकायत
बस्ती, 16 जून। कप्तानगंज विकास क्षेत्र की बढ़नी गांव निवासी मीना देवी ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर स्वयं सहायता समूह में अध्यक्ष श्रीमती अंशिका द्वारा गड़बड़ी किये जाने का आरोप लगाया है। मीना देवी ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि समूह की अध्यक्ष अंशिका मिश्रा सदस्यों की सहमति के बगैर कई बार खाते से धन आहरित कर चुकी हैं।

स्वयं उनका भी फर्जी हस्ताक्षर करके धन का लगातार आहरण किया जा रहा है। इस बावत खण्ड विकास अधिकारी से की गई शिकायत बेनतीजा रही है। मीना देवी ने बैंक खाते की डिटेल के साथ मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति से शिकायत की है। आरोप यह भी है कि अंशिका मिश्रा कई बार उन्हे मारने पीटने की धमकी भी दे चुकी है। मीना देवी ने मुख्य विकास अधिकारी ने समय रहते मामले में ठोस कार्यवाही की मांग किया है। आरोपों के संदर्भ में श्रीमती अंशिका मिश्रा से मो.न. 8881549805 पर बात की गई तो उन्होने कहा सारे आरोप निराधार हैं, बैठक में सदस्यों की सहमति से ही पैसों की निकासी होती है।

Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image