ऐतिहासिक पहल::बस्ती में अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा सम्पन्न

 बस्ती 11 जून उत्तरप्रदेश


मंडल के तीनों जनपदों बस्ती, सिद्धार्थनगर एवं संत कबीर नगर के पात्र बच्चों को विकासखंड परसरामपुर के नवसृजित अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया। जनपद बस्ती में राजकीय इंटर कॉलेज में परीक्षा संपन्न कराया गया। इस परीक्षा में कुल 172 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 169 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप श्रमायुक्त, श्रम प्रवर्तन अधिकारी तथा प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज उपस्थित रहे।

  इसके अतिरिक्त संत कबीर नगर में 80 के सापेक्ष 73 तथा सिद्धार्थनगर में 18 के सापेक्ष 17 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। जनपद सिद्धार्थनगर तथा संतकबीरनगर की परीक्षा संबंधित जनपदों मे संपन्न हुई।
Comments
Popular posts
यू पी के कप्तानों को योगी की फटकार, गड़ बडी की तो पद भी जाएगा,सेवा भी समाप्त होगी.योगी
Image
सुल्तानपुर में डॉ के हत्यारोपियों के अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर, योगी हैं तो मुमकिन हैं, अपराधी की जाति नहीं अपराध देख कर होती है कार्यवाही-हीरो बाजपेयी
Image
बस्ती का अत्याधुनिक बस स्टेशन 2 सौ करोड़ की लागत पर अपने पुराने ही स्थान पर बनेगा, मॉल सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं से होगा सज्जित
जमीनी विवाद में खा लिया जहर, चली गई जान
Image
कलक्टर की सक्रियता से जिला अस्पताल को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होने के संकेत
Image