नेपाल से आई दो शालिग्राम शिलाओं मे से एक परीक्षण में फेल

अयोध्या/वशिष्ट नगर


श्री राम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति के द्वारा लाई गई रामशिला जिसे शालिग्राम शिला के रूप में नेपाल क से लाया गया था ,बताते हैं कि वह शिला विशेषज्ञों की निगाह में मूर्ति बनाने में फेल हो गई है ।राम लाला की अचल मूर्ति के निर्माण पर भी मंथन जारी है ,नेपाल सहित कई राज्यों से आए पत्थर परखे जा रहे हैं।

इस बीच समाचार है कि नेपाल से आए दोनों शिलाओं में से एक परीक्षण में मूर्ति निर्माण के मानकों पर खरा नहीं उतर रही है । बताया जा रहा है कि 15 मई को अयोध्या में मूर्ति कारों का जमावड़ा होगा जिसमें मूर्ति निर्माण पर मंथन होगा । रामलला की अचल मूर्ति के पत्थर पर संशय बरकरार है नेपाल, कर्नाटक, उड़ीसा ,राजस्थान से आए पत्थरों का परीक्षण रामसेवक पुरम स्थित कार्यशाला में चल रहा है ।

ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार नेपाल से आई एक शीला परीक्षणमें फेल हो गई है ।कर्नाटक का पत्थर पहले ही उपयुक्त नहीं पाया गया था ,ऐसे में मूर्तिकार और टेस्ट की चिंता बढ़ गई है ट्रस्ट के सूत्रों ने बताया है कि मूर्ति का निर्माण बीसे मूर्ति कार्य करेंगे इसमें कर्नाटक और राजस्थान के विशेषज्ञ भी शामिल हैं 15 मई के बाद मूर्ति विशेष ध्यान एकत्रित होंगे मूर्ति विशेशगयो दूसरी मूर्ति का आकार होना है ।मूर्ति निर्माण की अभी कोई तिथि तय नहीं है मूर्ति निर्माण शुरू करने के लिए शुभ मुहूर्त भी देखा जा रहा है इधर नेपाल से आई घिसाई चल रही है यह देखा जा रहा है कि इस पत्थर का निर्माण कैसे किया जाय।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form