बभनान,बस्ती,उत्तरप्रदेश
हरिशंकर तिवारी पूर्व विधायक ,पूर्व मनत्री ,पूर्वांचल के एक सम्मानित और अप्रतिम राजनीतिक और सामाजिक शैक्षिक साख के धनी थे। उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया ।मूल्यों की राजनीति के पक्षधर उन्होंने पूर्वांचल में अपनी एक शाख बना रखी थी ।
यद्यपि तमाम विवादों से भी उनका नाता रहा फिर भी उनके निधन के समाचार से आचार्य नरेंद्र देव शिक्षा समिति बभनान एक आपात बैठक में श्री तिवारी के प्रति शोक सभा शोक व्यक्त किया गया ।वक्ताओं ने श्री तिवारी को सामाजिक राजनीतिक और शैक्षिक क्षेत्र में पूर्वांचल के हस्ताक्षर के रूप में उनको याद किया।
नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान में हुई बैठक में उनकी आत्मा की शांति के लिए वरिष्ठ शिक्षाविद गोरखपुर से विद्यालय की कार्य परिषद के सदस्य अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य गणेश प्रसाद पांडे अध्यक्षता कीमें बैठक हुई जिसमें आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज आफ फार्मेसी ,पीजी कॉलेज और जय देवी महिला महाविद्यालय बभनान सहित अनेक शैक्षणिक संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे ।प्राचार्य प्राचार्य डॉ आशुतोष मिश्र श्री धर्मेंद्र कुमार पांडे धर्मेंद्र कुमार शुक्ला डॉक्टर चंद्रमौली मणि त्रिपाठी आदि ने गत आत्मा के प्रति शोक नमन किया अंत में 2 मिनट का मौन रखकर उनके प्रति और उनकी आत्मा के प्रति ईश्वर से शांति की कामना की गई ज्ञात रहे कि श्री तिवारी का विद्यालय के संस्थापक सुखपाल पांडे और श्री गणेश प्रसाद पांडे से पारिवारिक और शैक्षिक संबंध रहा है सब ने उनके योगदान की चर्चा और उनकी रिश्ता की सराहना की।