पीएम किसान सम्मान निधि हेतु केम्प आयोजित होंगे

 बस्ती 03 मई 


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आगामी 22 मई से 10 जून 2023 तक पूर्वांन्ह 09 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक विशेष शिविर का आयोजन प्रत्येक गॉंव के पंचायत भवन अथवा किसी सार्वजनिक स्थल यथा प्राथमिक विद्यालय परिसर में किया जायेंगा। उक्त जानकारी संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी ने दी है। उन्होने बताया कि क्षेत्रीय कर्मचारी कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी/ग्रुप-बी, ए0टी0एम0/बी0टी0एम0 एवं ग्राम्य विकास विभाग के ग्राम्य विकास अधिकारी, पंचायत विभाग के ग्राम पंचायत सेक्रेटरी एवं राजस्व विभाग के लेखपाल आदि की उपस्थिति में सत्यापन एवं अपलोडिंग का कार्य कराया जायेगा। 

       उन्होने जनपद के समस्त कृषक भाईयों से अपील किया है कि जिनका भू-लेख अंकन एवं आधार सीडिंग नहीं हुआ है या किसी अन्य कारण से पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित है, वे अपने आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक आदि अभिलेखों के साथ पहुंचकर सम्बन्धित कर्मचिरयों की सहायता से भूलेख अंकन एवं आधार से बैंक खाता लिंक अवश्य कारा लें, जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किश्त से लाभान्वित हो सकें। उन्होने बताया कि इस शिविर में ही पोस्ट आफिस के प्रतिनिधि द्वारा रू0 100/- से खाता खोलने की व्यवस्था भी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form