जिला सहकारी बैंक बस्ती का लाभ शून्य से दो करोड़ पच्चीस लाख तक पहुंचा

बस्ती


बस्ती जिला सहकारी बैंक बस्ती अभाव के स्वभाव से निरंतर लाभ की ओर बढ़ रहा है सीमित संसाधनों से असीमित कार्य करने की इच्छा शक्ति मुख्यालय के तीन वरिष्ठ अधिकारियों एवं सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीपी गौतम एवं बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के कुशल पथ प्रदर्शन एवं कर्मियों की कार्यकर्ताओं का परिचय है।

 जिला सहकारी बैंक का नाम आते ही जहां आम खास ना क भो सिकोड़त था आज, सबका साथ ,सबका प्रयास और सबका विकास की ओर प्रगतिशील है ।जहां वित्तीय वर्ष 2019 में मात्र 2 शाखाएं लाभ पर थी वहीं 2022 में 19 शाखाओं में से 15 शाखाओं पर हैं इस तरह से संचालक मंडल के प्रयास और कर्मचारियों के कठिन मन से यह बात सत्य हो गई है कि बैंक प्रगति और है ।इसके लिए शाखा प्रबंधक और जिला मुख्यालय के अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदार है

 ज्ञातव्य है कि बैंक का प्रबंधकीय व्यय अपेक्षा के अनुरूप से युक्ति संगत हो गया है और इसी का कारण है कि बैंक 2.25करोड़ के लाभ में है ।बताया गया इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन राजेंद्र तिवारी ने संचालक श्री शत्रुघ्न पाल संचालक श्री अमित प्रताप सिंह के साथ सभी कर्मचारियों को मिष्ठान में खिलाकर और अधिक मेहनत के साथ बैंक की प्रगत करने के लिए प्रेरणा दी


इस अवसर पर बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीपी गौतम अनुभाग अधिकारी श्री रत्नेश पाल अमित प्रमोद रवि प्रकाश सिंह शाखा प्रबंधक सीमा यादव लिपिक श्रीमती मंजू लता यादव शहीद जनपद के 19 बच्चों के शाखा प्रबंधक को और कर्मचारियों के प्रति संचालक मंडल ने आभार व्यक्त किया

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form