केली अस्पताल के निरीक्षण में कलक्टर को मिला अनियमितताओं का अंबार

 बस्ती


जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने ओपेक कैली चिकित्सालय के ओ.पी.डी., कोविड सेण्टर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अनुपस्थित रहें। निरीक्षण में उन्होने पाया कि कोविड सेण्टर के खिडकियों में जाली नही लगी है, जिस पर उन्होने संबंधित अधिकारी को जाली लगवाने का निर्देश दिया। ओ.पी.डी. के निरीक्षण में उन्होने पाया कि मरीजो की लाइन अव्यवस्थित है तथा उनके बैठने की भी कोई व्यवस्था नही है। इस स्थिति पर उन्होने असंतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि ओ.पी.डी. में आये हुए मरीजो को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाये। निरीक्षण के दौरान उन्होने भोजन चेक किया, जो गुणवत्ताहीन पाया गया।

जिलाधिकारी ने ओपेक कैली अस्पताल में ह्रदय रोग से पीड़ित भर्ती विशाल के समुचित इलाज के संबंध में चिकित्सको से वार्ता किया। उन्होने इसके इलाज के लिए एवं धन की व्यवस्था के लिए उच्च स्तर पर वार्ता करने का आश्वासन दिया। इसके लिए उन्होने मरीज की पत्रावली तलब किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form