भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उप उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार को आर्थिक अपराधियों को दंडित करने में जल्दबाजी नहीं है ।सोच विचार कर भ्रष्टाचारी पर अंकुश लगाया जाएगा
उन्होंने कहा 9 से अधिक विभिन्न पार्टियों के लोगों ने सिसोदिया को लक्ष्य कर भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। जो असंगत और निंदनीय है श्री पाठक में भाजपा कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भ्रष्टाचारी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियां अपना काम करेगी
जो आकंठ डूबे हैं उन्हें बचाने का कोई इरादा योगी सरकार का नहीं है प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वालों में अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री का भी नाम शामिल है ।इनके ऊपर रिवरफ्रंट घोटाला ,नोएडा घोटाला ,ग्रेटर नोएडा जमीन घोटाला, राशन घोटाला ,खनन घोटाला समेत विभिन्न मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने के लिए अगर कोई पुरस्कार दिया जाता है तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुरस्कार मिलना चाहिए ।
उन्होंने कहा के किस पर कब कार्यवाही होगी एजेंसी और कानून का काम है ।हमारी सरकार पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कानून का राज स्थापित कर रही है। हम घोटालेबाज़ो को सजा दिलाने में जल्दबाजी में नहीं हैं
पिछले 6 साल से हम एक-एक कर कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होंने कहां क़ि नेताओं ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। इन नेताओं ने दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े एक मामले में वहां के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के गत 26 फरवरी को हुई गिरफ्तारी के बाद पत्र लिखा है उन्होंने कहा कि समय से सब पर कार्यवाही होगी चाहे कोई बड़ा हो चाहे पहुंच वाला हो यह कोई और भी हो पर सुनियोजित भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ वैसे ही कार्यवाही होगी जैसे संगठित अपराध को नष्ट करने में योगी सरकार काम कर रही है।
श्री पाठक ने कह भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी के ख़िलाफ़ काम करना हमारा स्वभाव है जो भ्रष्टाचार में संलिप्त रहे जिन्होंने एक-एक कोना सोने चांदी से भर लिया भ्रष्टाचार की वैतरणी में गोता लगाया ऐसे लोग सहमे हुए हैं पर मोदी सरकार किसी भी भ्रष्टाचारी पर कोई रहम करने वाली नहीं है