परशुरामपुर में एक करोड़ से अधिक के भरष्टाचार में भूमि संरक्षण अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को कलक्टर की नोटिश

बस्ती

 मनरेगा का मतलब भ्रष्टाचार से मना नहीं करेगा। मनरेगा का सृजन इसलिए हुआ था कि जब गांव गरीब ,किसान के संरक्षण हेतु मजदूर वर्गों में कुशल श्रमिकों , को वह सामान्य श्रमिकों को आवश्यकता के अनुसार 100 दिन के रोजगार साल में सृजन किए जाने थे ।यह योजना भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक थी ,परंतु योजना भरष्टाचार की तह में गोता लगाने के लिए विख्यात हो गई ।


गोता इसलिए जो जहां था वहीं से उसने लूटना आरंभ कर दिया, चाहे महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना या अन्य कोई योजना हो सब के पीछे एक  स्वर से ही   अधिकारी और कर्मचारी  लूटपाट करने में मस्त होगये।उनक़ी सनकल्पना  थी क़ि पहले लूटो फिर बात करो।इस योजना में किसी और के बारे में विचार हो उसके पूर्व बात खुल गयी।

 यफ टी ओ के नापमर 1.5 लाख की जगह 5 से 7 लाख का सङ्गठियत आर्थिक अपराध व् भयंकर भ्रष्टाचार परशुरामपुर विकासखंड में भूमि संरक्षण अधिकारी श्री राजमल चौधरी जिनके पास मनरेगा का भी विकास खंड परशुरामपुर का चार्ज है दोनों हाथों से भयंकर लूटपाट की है ।उस लूटपाट की स्थिति है एफपीओ बनाते समय राजमगल ने यह भी विचार किया शासनादेश के तहत आयुक्त ग्राम विकास लखनऊ ने कर्म सा 80लाखऔर20 लाख रुपए जारी कर या प्रतिबंध लगाया के किसी भी दशा में 1  एफपीओ पर डेढ़ लाख डेढ़ लाख की सीमा  का अतिक्रमण न हो ।

परंतु राज राज मंगल चौधरी ने इतनी भी सोचकि जिले का  कलेक्टर ,मुख्य विकास अधिकारी ,खंड विकास अधिकारी सहित सबके विश्वास को ठगा ।स्थितियां तब हद हो गई जब राजमंगल ने डेढ़ लाख के सापेक्ष एक करोड़ से अधिक खर्च कर भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया । 

क्योंकि मामला ऑनलाइन था इसलिए आयुक्त ग्राम विकास ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया ।जिलाधिकरी निरंजन ने कारण बताओ नोटिश राज मंगल को  जारी कर संपूर्ण प्रकरण पर जल्द से जल्द उत्तर की अपेक्षा के साथ निर्देशित किया है कि 10 दिनों के अंदर समाधान दे और यदि समाधान ठीक से नहीं हुआ तो राजमगल के खिलाफ


अनुशासनात्मक और आर्थिक कदाचार का मामला संदर्भित कर दिया जाएगा इसके लिए केवल राजमंगल ही जिम्मेदार होगे शासनादेशों की अन्देखी कर राजमंगल  डेढ़ लाख के बजाय 5 से 6 लाख प्रति ऍफ़ पी ओ भुगतान कर भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड कायम किया है

देखना है ओरो की तरह राजमंगल भरष्टाचार की गंगा या गंगोत्री में नहा क्रऱ निकलते हे या उनके मनसूबो पर भरष्टाचार निवारण बुल्डोजर चलता है।


कमेंट:अवश्य अपेक्षित

Comments