विद्यार्थी परीक्षा से डरे नही, बल्कि तैयारी कर आत्मबल मजबूत करें -हरीश द्विवेदी !



👉परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

👉आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में स्नेहा चौधरी प्रथम, ममता रानी वर्मा द्वितीय व नीरज कुमार तृतीय स्थान

◾◾◾
बस्ती। शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में 27 जनवरी को आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत आर्ट एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला व संचालन जिला संयोजक विवेकानंद मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा से डरे नही, बल्कि तैयारी कर आत्मबल मजबूत करें। परीक्षा के दौरान तनाव को अपने ऊपर हावी मत होने दें। 
              आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में बेगम खैर बालिका इंटर कॉलेज की स्नेहा चौधरी प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की ममता रानी वर्मा द्वितीय व सीएमएस के नीरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे हैं। एक्सलेंस आर्ट वारियर पुरस्कार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की काजल प्रजापति, सानिया कुमारी, महवीश खातून, जूही कुमारी, बेगम खेर बालिका इंटर कॉलेज की प्रिया राज, सुप्रिया चौरसिया, ब्यूटी, स्मृति दुबे व सीएमएस की आरजू सिंह, चित्रांश श्रीवास्तव की दिया गया।     
             प्रतियोगिता का सुपीरियर आर्ट वारियर पुरस्कार बेगम खैर बालिका इंटर कॉलेज के रिशु उपाध्याय, कृति, गीत श्रीवास्तव, दिव्यांशी, उदिता भारती, रिमझिम, वर्षा चौहान, महिमा, गायत्री पाल, सीएमएस की रिया श्रीवास्तव, दीपिका यादव, आराध्या पांडेय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कशिश शर्मा, पलक सोनी, अनामिका यादव, साक्षी, वैभवी त्रिपाठी, महिमा वर्मा, प्रियंका यादव, प्रीति यादव, प्रीति चौधरी, अंतिमा सिंह, गरीमा को प्रदान किया गया। विजेता प्रतिभागियों को सांसद बस्ती द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा लिखित "एग्जाम वारियर्स " पुस्तक 25 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध कराया गया।
          प्रतियोगिता का संयोजन शिक्षक प्रकोष्ठ गोरक्ष प्रांत के सह संयोजक संजय द्विवेदी ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रधानाचार्य नीलम सिंह, मुस्लिमा अनिता, अनीता श्रीवास्तव, डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी, पत्रकार विनोद उपाध्याय मौजूद रहे। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में संध्या त्रिपाठी, मलका प्रवीन्, शबाना अंजुम, रीता देवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान जगदीश शुक्ला, अनूप खरे, संजय द्विवेदी, अजित प्रताप सिंह, नितेश शर्मा, बैभव पांडेय, अखिलेश प्रताप सिंह, संदीप तिवारी, धीरेन्द्र शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form