बस्ती-हरिओम प्रकाश
बस्ती नगर पालिका जाते-जाते बड़े कारनामे करते हुए जा रही है जिसके नाते उसको याद किया जाएगा , भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान तोड़ने का नाम अगर किसी के नाम दर्जहोगा तो इस सत्र की जाने वाली नगरपालिका कोहोगा।बताते हैं कि नगरपालिका के ठीक बगल में एक वाहन सेट बन रहा है उस सेट में आवश्यकता के अनुसार सरकारी गैर सरकारी वाहनों के खड़े होने पर व्यवस्था होगी पर नगर पालिका ने अपने कुकर्मो से पूरी व्यवस्था को शर्मसार कर दिया है। यह पहला अवसर है जब नगर पालिका में पहले उद्घाटन हुआ है उसके बाद शिलान्यास ।दुर्भाग्यपूर्ण निर्माण हो रहा है ।
वाहन सेट निर्माण में बताते हैं कि 3600000 रुपए से निर्माणाधीन है परंतु अभी भी खम्मा उस पर खंभे खड़े हैं परंतु बगल में लोकार्पण का शीलापट्ट इसबात का गवाह है कि भुगतान की जल्द बाजी है। हठ धर्ममिता देखिये उससे शीला पट्ट सभी जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित किए गए दुर्भाग्य इस बात का है ऐसा कार्य यहां सभी लोगों की देखरेख में हो रहा है ।जिम्मेदारों ने कुछ भी कहने से इनकार किया है पर इतना तो सत्य है कि नगरपालिका ने अपना कीर्तिमान स्थापित करने में दोनों हाथों से लूट सकने में कौताही नही बरता है। उत्तरदायी आँखें बंद कर लिये है ,विश्वास है पूर्व जिलाधिकारी राजशेखर की तरह 3600000 श्रमदान होता है या फिर ठेकेदार और व्यवस्था से जुड़े हुए लोग इसका पेमेंट ले लेते हैं।
बताते है कि जलकल,सफाई निर्माण का करोड़ो भुगतान होसकता है जबकि पालिका के पास भयानक ठण्ड में अलाव की व्यवस्था ही नही है. ज्ञातव्य हे अधिशाषी अधिकारी व्यक्तगत व्यवस्था से प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवा रहे है।