भानपूर का चुनाव भी समय से ही होगा

 बस्ती 

रोज-रोज समस्याओं के समाधान के लिए किसी न किसी प्रकार की समस्याएं आती रहती हैं, बस्ती जनपद में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर के एक नई समस्या ने जन्म लिया है जिसका नाम है नगर पंचायत भानपुर .भानपुर पंचायत में बताते हैं कि फिलहाल उसके गठन  की अधिसूचना को ही प्रमुख सचिव ने वापस ले लिया है बताया तो यह भी जा रहा है कि न्यायिक प्रक्रिया और और  न्यायिक  डाट से बचने के लिए प्रदेश  शासन ने इस तरह की गतिविधियों को  जन्म दिया. 

यह भी बताया जाता है कि भानपुर के  वार्डों  का गठन नए सिरे से होगा और यदि अमा और    कोठ ग्रामों पर आपत्ति आती है तो उसी को बहुमत के आधार पर निर्णय लिया जाएगा . उदाहरणार्थ यदि आपत्ति पर 100 पक्ष में आते हैं और सौ से ज्यादा विपक्ष में आते हैं तो ज्यादा जिसका होगा उसको मान लिया जाए गा ऐसी स्थिति में भानपुर की अधिशासी अधिकारी रिचा यादव समस्या के समाधान और परामर्श के लिए लखनऊ की यात्रा पर है बताते हैं कि भले ही विवाद हो पर अन्य निकायों के साथ दें इसका भी चुनाव होगा.  

बताते हैं कि भानपुर का चुनाव राजनीतिक रस्साकशी के शिकार के चलते इस स्थिति को प्राप्त हुआ है परंतु विश्वस्त     सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि अन्य निकायों को चुनाव के साथ ही भानपुर निकाय के चुनाव की प्रक्रिया में आने वाले सारे बाधाओं को दूर कर दिया जाएगा और चुनाव सभी के साथ ही भानपुर के भी संपन्न होंगे. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form