सरकार को कानून व्यवस्था का दंभ, अपराधियों ने किया नाक में दम! लखनऊ में 7 साल की मासूम से अगवा कर दरिंदगी; 1 आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार! हाईकोर्ट के पास सरेराह चौराहे पर महिला वकील की मोबाइल छीन लुटेरा फरार छात्रों के दो गुटों में संघर्ष, एक की मौत!

कौटिल्य वार्ता
By -
0

 सरकार को कानून व्यवस्था का दंभ, अपराधियों ने किया नाक में दम!

लखनऊ में 7 साल की मासूम से अगवा कर दरिंदगी;  1 आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार!

हाईकोर्ट के पास सरेराह चौराहे पर महिला वकील की मोबाइल छीन लुटेरा फरार

छात्रों के दो गुटों में संघर्ष, एक की मौत!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।


राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में शुक्रवार की रात दो दरिंदों ने मैरिज लॉन में आयोजित एक शादी समारोह से सात साल की मासूम को अगवाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। मासूम की चीख-पुकार रोकने के लिए दोनों ने उसकी बेल्टों से बेरहमी से पिटाई भी की। पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। मासूम को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। उन्नाव जिले के एक गांव निवासी युवक की रायबरेली की एक युवती से विवाह तय था। शनिवार को दोनों की शादी थी। आयोजन बंथरा थाने से करीब पांच सौ मीटर दूर कानपुर रोड स्थित एक मैरिज लॉन में था। कार्यक्रम चल ही रहा था कि रात करीब 1:00 बजे डीजे बजाने आये दो युवकों की नजर मासूम पर पड़ी। दोनों दरिंदों ने पहले उसे झूला झुलाया और फिर बहला-फुसलाकर उसे बाइक से समारोह स्थल से करीब तीन सौ मीटर दूर रामचौरा रोड किनारे खेतों में झाड़ियों के बीच ले गए। यहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दरिंदों ने चीखने पुकारने पर उसकी बेरहमी के साथ पिटाई भी की।

परिजनों का ध्यान जब मासूम पर गया तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला। मासूम के न मिलने से परिजन परेशान हो उठे। धीरे-धीरे यह खबर समारोह में मौजूद अन्य लोगों तक भी गई। इसके बाद सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर थाने की पुलिस भागकर मौके पर गई। इसके बाद पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर इधर उधर मासूम की तलाश शुरू की।

इसी बीच पुलिस ने रात करीब 2:30 बजे एक आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से मासूम को बरामद कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने थोड़ी दूर पर मोटरसाइकिल बरामद कर ली। दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह पर दबिश दे रही है। एसएचओ बंथरा ने दोका सामना को बताया कि अनुज और रामेश्वर ने इस घृणित कार्य को अंजाम दिया है। उन पर पॉस्को एक्ट भी लगा दिया गया है।


शनिवार को ही राजधानी के पॉस इलाके गोमती नगर विस्तार के विभूतिखंड थाना क्षेत्र के रॉयल एकेडमी स्कूल के दो गुट के छात्र आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट किये। मारपीट के दौरान एक छात्र की मौत होने की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस बल तैनात है और मारपीट की वजह को लेकर पूछताछ कर रही है। मारपीट के दौरान मरने वाले छात्र की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं घटना के तुरंत बाद कुछ छात्र फरार हो गए है।


इस बीच शनिवार की शाम को हाईकोर्ट के पास कमता चौराहे पर सरेराह महिला अधिवक्ता की मोबाइल एक लुटेरा छीन कर भाग गया। जबकि बगल में ही तमाम पुलिस वाले व एक दरोगा खड़े थे।मौके पर उपस्थित सामना संवाददाता ने जब दरोगा से बताया कि ऐसी घटना घटी है तो उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के लिए पीड़िता को चौकी भेज दिया है। जब दरोगा से पूछा गया कि यहां सीसीटीवी कहां है तो उन्होंने बताया कि यहां सीसीटीवी नहीं लगी है।बगल में अवध डिपो और निजी दुकानों पर कैमरे लगे हैं पुलिस उनकी सहायता से लुटेरे तक पहुंचने की कोशिश करेगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*