कोतवाली पुलिस ने 3 अपराधियों को पकड़ा 8 फरार November 10, 2022 • कौटिल्य वार्ता बस्तीप्रभारी निरीक्षक कोतवाली की सक्रियता और तन्मयता ने टप्पी भाइयों को एक बार फिर गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की है शहर कोतवाल शशांक राय के अनुसार पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव और अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्र अधिकारी आलोक प्रसाद के सुपर विजन में अमहट पुलिस चौकी के तत्वावधान में टप्पे बाजो की घेराबंदी के दौरान तीन तपे वालों को गिरफ्तार किया गया और 8 भागने में कामयाब रहे बताते हैं कि यही टप्पर भाई गत दिनों एशिया गत दिनों एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया से निकाले गए पैसे से जो एक डिक्की में रखा था ₹250000 उड़ा दिया इसके अलावा भी अनेक घटनाओं को यह लोग समय-समय पर अंजाम देते रहे हैं जैसे चैन स्नैचिंग चेन्नई की आज घटना इसमें मोनू पुत्र राम नवल अर्जुन पुत्र पूर्णमासी विनोद पुत्र भूरे तीनों जनपद अंबेडकरनगर इनके ऊपर अपराधिक धाराओं में इनके विरुद्ध दर्ज किया गया है Comments
addComments
Post a Comment