सरदार पटेल आधुनिक भारत के राष्ट्रीय शिल्प कार

 सिद्धार्थनगर 31 अक्टूबर 2022


भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर विकास भवन परिसर से पी0आर0डी0 जवानो को मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 

इसके पश्चात राष्ट्रीय एकीकरण समिति सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित विकास भवन सभागार में भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, मा0 विधायक शोहरतगढ़ श्री विनय वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारियों द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर मार्ल्यापण किया गया। 

इसके पश्चात सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता में गोष्ठी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 


गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल ने बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने के लिए काफी प्रयास किये थे। इनके जीवन में भी बहुत कठिनाईयां आई लेकिन पटेल जी जिन्दगी से लड़ते लड़ते आगे बढ़ते रहे। स्वतंत्रता संग्राम में भी सरदार बल्लभ भाई पटेल ने गांधी जी के साथ असहयोग आन्दोलन, स्वराज आन्दोलन, भारत छोड़ो आन्दोलन में अहम भूमिका निभाई थी। सरदार बल्लभ भाई पटेल शराब, छुआ छूत एवं नारियों के अत्याचार के खिलाफ लड़ाई की, इन्होंने हिन्दू मुस्लिम एकता को बनाये रखने की पुरजोर कोशिश की थी। सरदार पटेल जी आजादी की लड़ाई के समय कई बार जेल भी गये लेकिन अंग्रेजी हुकूमत को इनके दृढ़संकल्प के आगे झ्ाुकना पड़ा था। हमें उनके आदर्शो पर चलकर अपने देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता को बनाये रखने हेतु कृतसंकल्पित होना चाहिये। 

मा0 विधायक शोहरतगढ़ श्री विनय वर्मा ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देश आजाद होने के बाद देश की छोटी रियासतो का भारत में बिलय करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 

मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल द्वारा सभागार में उपस्थित लोगों को अपने देश की एकता व अखण्डता को अच्छुण बनाये रखने का शपथ दिलाया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री उपेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, अधिकारीगण, एस0एस0बी0 के जवान, राजकीय इण्टर कालेज के अध्यापक व बच्चे उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form