मुसहा विद्द्यालय ने बाढ़ पीडितो को बढ़ाये हाथ!

 




बस्ती, 17 अक्टूबर।
 जनपद के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। असमय आई बाढ़ ने अनेकों परिवारों को बेघर कर दिया है। उनके सामने निवाले का संकट है। सरकारी स्तर पर तमाम प्रयास किया जा रहे हैं निजी स्तर पर भी लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आयें तो समाधान सहज हो सकता है। यह बातें गौर विकास क्षेत्र के मॉडल प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने कही।

उन्होने आज अपने निजी मद से बीएसए कार्यालय को 100 पैकेट लाई भेंट किया जिससे उनके हिस्से की राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों तक प्रशासन के जरिये पहुंच सके। उन्होने बीएसए दफ्तर पर पहुंचकर मध्यान्ह भोजन समन्वयक अमित कुमार मिश्रा को राहत किट सौंपा। रामसजन यादव ने बताया कि बातचीत के दौरान गौर विकास क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकारनाथ वर्मा ने हरैया तहसील क्षेत्र में आई बाढ़ और इससे उपजे संकट की जानकारी दी। इससे प्रेरित होकर उन्होने 100 पैकेट लाई निजी मद से खरीद कर विभाग को सुपुर्द किया। मौके पर विद्यालय के शुभचिंतक अशोक श्रीवास्तव, मुरलीधर, रामजीत यादव, संजय चौहान, सूर्यप्रकाश सिह, दिलीप कुमार यादव, शम्भूनाथ गुप्ता, जय प्रकाश उपाध्याय, तबरेज आलम आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form