रेलवे ट्रैक पर मिला स्कूल निकले छात्र की लाश

 



जौनपुर।
 रेलवे ट्रैक पर बच्चे की लाश मिलने से जहां परिवार में कोहराम मच  गया वहीं लोग दहशत के साये में आ गयें है।   सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बच्चे के मौत कैसे हुई इसके लिए छानबीन शुरू कर दिया है। इस घटना में  मृत छात्र का स्कूल बैग अमेठी जिले में एक ट्रेन की बोगी में मिला है।
बताते है  कि जनपद प्रयागराज के थाना सराय ममरेज क्षेत्र स्थित पतईयां गांव निवासी राधवेन्द्र प्रताप सिंह मुंगराबादशाहपुर में जंघई रोड स्थित मंडी के पास किराये के मकान में रहते है। उनका 14 वर्षीय पुत्र आदित्य सिहं गुरूकुल पब्लिक स्कूल मे कक्षा 6 का छात्र है। 
सोमवार की सुबह वह अपनी बहन के साथ साईकिल से स्कूल के लिए निकला लेकिन वह स्कूल में न जाकर कहीं और चला गया। स्कूल बंद होने के पहले स्कूल के प्रबंधक विशम्भर दूबे के पास एक फोन आया कि स्कूल के ड्रेस मे एक बच्चे की लाष वाराणसी लखनऊ रेल प्रखंड पर प्रतापगढ जिले के पृथ्वीगंज के पास पड़ी है। वह तत्काल उसके क्लास रूम मे गये तो आदित्य सिंह अपनी कक्षा मे नहीं था। परिजनों को सूचना हुई तो वह भी आनन फानन में स्कूल आए और फोटो देखकर बच्चे की पहचान की और दहाड़े मारकर रोने लगे।पुलिस को सूचना देते हुए परिजन देर रात पृथ्वीगंज पहुंचे और शव की शिनाख्त की । बच्चे का स्कूल बैग अमेठी मे ट्रेन की बोगी से बरामद किया गया। छात्र स्कूल से प्रतापगढ़ कैसे पहुंचा और क्यों गया इसको लेकर परिजन हतप्रभ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form