कलक्टर ने लगाया चौपाल,किया योजना का लाभ उठाने का अनुरोध

 


बस्ती 01 अगस्त 2022 

 जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी तथा जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने सल्टौआ गोपालपुर के कनेथू बुजुर्ग गांव में आयोजित चौपाल में लोगों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर उन्होने जिला पंचायत द्वारा रुपया 4.72 करोड़ की लागत से जसोवर ताल में वर्षा जल संचयन एवं भूजल रिचार्ज हेतु झील की खुदाई एवं बन्धे के कार्य का भूमि पूजन किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए तथा योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लोगों के फार्म भरवाए गए।
        अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रत्येक गांव में अधिकारियों द्वारा चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को मौके पर ही उसका लाभ दिलाया जा रहा है। गांव में वृद्धावस्था पेंशन के एक दर्जन तथा विधवा पेंशन के 4 व्यक्तियों का फार्म समाज कल्याण विभाग द्वारा भरवाया गया। इसके अलावा 6 माह पूर्व कोविड-19 लगवाने वाले लोगों को बूस्टर डोज स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया। कोटेदार द्वारा अंत्योदय लाभार्थियों तथा पंजीकृत श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनवाया गया। गांव में कुल 60 पंजीकृत श्रमिक हैं, जिसमें से 30 का गोल्डन कार्ड बन गया है।
       जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आरोग्य जन योजना के अन्तर्गत इस गोल्डन कार्ड पूरे परिवार को रुपया 05 लाख तक के निःशुल्क चिकित्सा सुविधा अस्पतालों में मिल सकेगी, इसलिए सभी सूचीबद्ध व्यक्ति अपना-अपना कार्ड बनवा लें। इस अवसर पर कौशल विकास के अंतर्गत 10 युवाओं का विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए फॉर्म भरवाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य युवा भी स्टॉल पर जाकर अपना फार्म भर दें।
         प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत गांव में फुल 84 लोगों की ईकेवाईसी नहीं हो पाई है। इसमें से 66 व्यक्ति  मृतक, आयकर दाता या अन्य कारणों से अपात्र हैं। उपनिदेशक कृषि अनिल कुमार ने शेष 18 लोगों से ईकेवाईसी कराने का अनुरोध किया है। उपनिदेशक दिव्यांगजन अनूप कुमार सिंह ने बताया कि स्टाल पर एक दिव्यांग व्यक्ति का प्रमाण पत्र बनाकर दिया गया है।
        कार्यक्रम का संचालन सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह, ग्राम प्रधान श्रीमती सुमन मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य अबूबकर तथा रजनीश चौधरी, उप जिलाधिकारी भानुपर जी.के. झॉ, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विकास मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, डॉक्टर अश्वनी तिवारी, सुशील मिश्रा, श्रीमती सावित्री देवी, डॉ. इंद्रजीत प्रजापति, रामदुलार, अधिशासी अभियंता विद्युत महेंद्र मिश्र, संदीप कुमार तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form