जौनपुर।
खुटहन थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के बाद चुपके से शव की अंत्येष्टि किए जाने के मामले में दर्ज दहेज हत्या के मुकदमे में आरोपित पति, जेठ व जेठानी को पुलिस ने गुरुवार को गांव से ही हिरासत में ले लिया। गांव के लालमन निषाद की 23 वर्षीया पत्नी रंजना देवी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ससुराल वालों ने पुलिस व मायके वालों को सूचना दिए बिना चुपके से शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।
देर रात घटना की किसी से जानकारी होने पर रंजना के पिता महेंद्र निषाद गांव हरखपुर सिकरारा बेटी की ससुराल पहुंचे तो शव की अंत्येष्टि हो चुकी थी। उन्होंने तहरीर देकर पति लालमन, जेठ हरबन निषाद व जेठानी आरती पर दहेज के लिए रंजना की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के इरादे से शव का अंतिम संस्कार कर देने का आरोप लगाया। मुकदमा दर्ज छानबीन में जुटी पुलिस ने तीनों आरोपितों को दबिश देकर गांव के पास से ही हिरासत में ले लिया। तीनों कहीं भागने की फिराक में थे।