मोदी सरकार की गरीब कल्याण व सुशासन की अन्नत यात्रा जारी हे # राधा मोहन सिह

 बस्ती

आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यायल पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय श्री महेश शुक्ल जी की अध्यक्षता में जिला कार्यशाला की बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री,भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश माननीय सांसद श्री राधा मोहन सिंह ने जिला सभागार में कार्यशाला को सम्बोधित किया और कहा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार के 8 साल में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण की अनंत यात्रा लगातार जारी है

जातिवाद,परिवारवाद,भ्रष्टाचार ,आतंक एवं तुष्टीकरण के प्रकोप से पीड़ित देश की राजनीति पर मोदी सरकार की 8 वर्षों की यात्रा विकासवाद की जीत की यात्रा है।

श्री सिंह ने कहा कि इस कालखंड मैं देश बदला ही नहीं बल्कि विकास की नई-नई कहानियां गढ़ रही है 2014 के पूर्व निर्मित चुनौतियां की चट्टानों पर विकास पथ का निर्माण मोदी राज में हो रहा है।

8 वर्षों में देश की गरीबी 22% से घटकर 10%से नीचे आ गई है इस कालखंड में देश की प्रति व्यक्ति आय के साथ-साथ विदेशी मुद्रा भंडार भी लगभग दोगुना हुआ है आजादी के 70 साल में देश में केवल 6 लाख 37हजार  प्राइमरी स्कूल बने थे।

 नोटबंदी,सर्जिकल स्ट्राइक, जीएसटी,तीन तलाक,अनुच्छेद 370,CAA, सरकारी बैंकों का विलय एवं कृषि कानून जैसे 8 कड़े एवं बड़े  फैसले इतिहासिक साबित हुये। 

श्री राधा मोहन सिंह जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में नवभारत का शंखनाद हुआ है

जो सबके लिए समान अवसर हो और सब खुशहाल हो

जहाँ सबके पास घर हो घर में बिजली,शुद्ध पीने का पानी,गैस कनेक्शन और शौचालय हो 

जहाँ सबके लिए आगे बढ़ने का उचित अवसर हो

जहां समाज में सद्भाव हो,विकास की चाह हो


आइए आजादी के अमृत महोत्सव में हम सब मिलकर संकल्प संकल्प ले की भारतवर्ष विश्व गुरु के पद पर पूरा प्रतिष्ठित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे और देश को समृद्ध बनाएंगे।


बैठक में उपस्थित बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी जी ,क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेद्र सिंह जी,एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह जी,जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नाथ तिवारी,हरैया विधायक अजय सिंह जी ,क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द रॉय जी,पूर्व विधायक दयाराम चौधरी जी, रवि सोनकर जी,एवं पार्टी कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form