थाना समाधान दिवस पर समस्या निवारण का निर्देश

 


बस्ती 

थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा थाना कोतवाली पर आम जन की समस्याओं को सुना तथा उनके समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने समस्त पुलिस एवं राजस्व अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जनपद में जमीनी विवाद चिह्नित कराएं और राजस्व टीम के साथ पुलिस मौके पर जाकर दोनो पक्षो की उपस्थिति मे नियमानुसार शिकायतो का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। अपनी आख्या थाना समाधान दिवस की पंजिका मे दर्ज करे, साथ ही प्रार्थना मे अंकित वादी-प्रतिवादी एव जांचकर्ता का मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित करें। यदि कोई पक्ष विवाद करता है, तो उसके विरुद्ध 107/116 एवं अन्य घाराओं में निरोधात्मक कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने थाना दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया तथा शिकायत के निस्तारण के बाद आख्या इसमें दर्ज करने का निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार ने बताया कि कुल 20 प्रकरण आये, जिसमें से 11 राजस्व तथा 09 पुलिस से संबंधित है। इसमें से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष मामलो में टीम भेजकर कार्यवाही करायी जायेंगी।
        जनपद के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल/थाना पर थाना समाधान दिवस आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उनके त्वरित व विधिक निस्तारण हेतु राजस्व और पुलिस विभाग की टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का शतप्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form