सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती के भैया सार्थक ने मारी बाजी।

 


सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती के भैया सार्थक ने मारी बाजी।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय वैदिक गणित की प्रतियोगिता में गणित पत्रवाचन में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग-बस्ती के भैया सार्थक तिवारी ने अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय के अध्यक्ष माननीय श्री गोपाल गाडिया जी, प्रबंधक माननीय श्री एस0पी0 सिंह जी, कोषाध्यक्ष माननीय श्री ओमप्रकाश गुप्ता जी, प्रधानाचार्य श्री अरविन्द सिंह जी सहित विद्यालय परिवार ने भैया सार्थक को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

      विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भैया सार्थक ने सबसे पहले संकुल स्तर पर अपना परचम लहराया। उसके बाद गोरखपुर में आयोजित प्रांतीय स्तर पर प्रथम स्थान और क्षेत्रीय स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमे प्रदेश निरीक्षक माननीय श्री कमलेश जी द्वारा उसको पुरस्कृत किया गया। यही नही लगातार अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर भी उसने सभी को पीछे करते हुए अपने लक्ष्य को केंद्रित करके अखिल भारतीय स्तर पर भी प्रथम स्थान लाकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद सिंह जी ने भैया सार्थक व उनके माता जी को विद्यालय स्तर पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री विनोद सिंह, श्री राजीव श्रीवास्तव ने भी भैया सार्थक तिवारी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस उपलब्धि में वैदिक गणित से जुड़े सभी आचार्य श्री हरिश्चन्द्र वर्मा जी, मिथलेश पाल जी, संकुल प्रभारी श्री हरिनारायण तिवारी जी, अरुण सिंह जी, अखिलेश पाण्डेय जी, अशिन्द्र जी का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form