1051 मतदाता पोस्टल बैलेट पेपर का प्रयोग कर बस्ती में मतदान करेगे

 


-
बस्ती 24 फरवरी 

निर्वाचन के इतिहास में एक कदम आगे बढाते हुए 25 फरवरी को जिले के 1051 मतदाता घर बैठे डाक मतपत्र से मतदान करेंगे। इसकी सम्पूर्ण व्यवस्था कर ली गयी है तथा मतदान पार्टी प्रातः 06.00 बजे कलेक्टेªट से रवाना होंगी। उक्त जानकारी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। प्रेक्षागृह में आयोजित सेक्टर मजिस्टेªट, माइक्रो आब्जर्वर तथा मतदान पार्टी को सम्बोधित करते हुए उन्होने बताया कि घर-घर जाकर मतदान की सुविधा पहली बार भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदान किया है। उन्होने निर्देश दिया कि इस कार्य में तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक एम. विजय लक्ष्मी, के.एन. शाह, सुशांत कुमार बारिक भी उपस्थित रहें।
उन्होेने बताया कि आयोग द्वारा पहली बार घर-घर मतदान कराने के निर्देश दिये गये है, इसलिए मतदाता के घर पर पहुॅचकर पूरी गोपनीयता के साथ मतदान कराना सुनिश्चित करें। ये सभी मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के तथा दिव्यांग है और उन्होने डाक मतपत्र द्वारा मतदान करने की सहमति दिया है। मतदान पार्टी के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल रहेंगा। यदि कही अतिरिक्त भीड़ जमा हो जाती है, तो तत्काल स्थानीय थानें को फोन करके पुलिस बल मगाया जा सकता है। मतदान के संबंध में प्रत्याशी, मतदाता, स्थानीय बीएलओ को पूर्व में सूचित किया जा चुका है।


उन्होेने कहा कि टीम के साथ वीडियोंग्राफर पूरे मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्रा्फी करेंगे लेकिन मतदान करते हुए वीडियों नही बनायेंगेे। मतदान करने के लिए कार्डबोर्ड भी दिया जायेंगा, जिसकी आड़ में मतदाता मतदान करेंगा। मतदाता मतपत्र पर प्रत्याशी के सम्मुख क्रास या सही का चिन्ह लगायेंगे। अनपढ मतदाता अगूठे का निशान लगायेंगे। घोषणा पत्र और मतपत्र एक ही लिफाफे में रखा जायेंगा।
मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि फार्म-13क घोषणा पत्र सही-सही भरा जाना चाहिए। मतगणना से पूर्व इसको खोला जायेंगा और पूर्ण पाये जाने पर ही मत की गणना की जायेंगी। इसलिए घोषणा पत्र भरवाते समय और इसका अनुमोदन करते समय विशेष सतर्कता बरते। उप जिलाधिकारी सदर/रिटर्निंग आफिसर आनन्द श्रीनेत ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को घोषणा पत्र भरना अनिवार्य है। मतदान पार्टी को मतदान करने वाले मतदाता तथा अवशेष मतदाता का विवरण अलग से देना होगा।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. विवेक ने घर-घर जाकर मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दिया। उन्होने बताया कि सभी मतदान पार्टी को मतदाता सूची, रूटचार्ट, मतपत्र तथा अन्य लेखन सामग्री दी जायेंगी। प्रशिक्षण के दौरान एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र, सीआरओ नीता यादव, पोस्टल बैलेट प्रभारी/पीडी कमलेश सोनी, रिटर्निंग आफिसर अतुल आनन्द तथा शैलेष दुबे, सभी सेक्टर मजिस्टेªट तथा मतदान पार्टी के सदस्यगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form