! प्रशासनिक अफसरों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

 लखनऊ में एक ही दिन में 13 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप, टीम 11 के होश उड़े! 


प्रशासनिक अफसरों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में मॉडल होने का दावा करने वाली यूपी सरकार के होश उस समय उड़ गये जब एक ही दिन राजधानी में 13 कोरोना संक्रमित पाये गये।इसकी सूचना फैलते ही जिलाधिकारी ने चिकित्सकीय व प्रशासनिक अफसरों व कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं।



ओमिक्रॉन के खतरे के बीच राजधानी लखनऊ में चार माह बाद एक ही दिन में 13 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया। अलग-अलग इलाकों में मिले ये मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इनमें से तीन की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है, जबकि दो लोगों ने विदेश जाने के लिए जांच कराई थी। 13 में से एक मरीज दूसरी बार जांच में भी संक्रमित मिला है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार सभी मरीजों की कोविड कमांड सेंटर से निगरानी की जाएगी। एक साथ इतने मरीज मिलने के बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने चिकित्सकीय व प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी हैं। साथ ही सभी अस्पतालों में कोविड वार्ड शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। आलमबाग, अलीगंज, सिल्वर जुबली व सरोजनीनगर आदि क्षेत्रों को रेड जोन में रखा गया है।


यहां सघन सर्विलांस, सैनिटाइजेशन अभियान चलाने व बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं, इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर में प्रशासनिक नोडल अधिकारियों व चिकित्सकों की 24 घंटे ड्यूटी भी लगा दी गई है। इस खबर के वायरल होते ही कोरोना नियंत्रण के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित वरिष्ठ नौकरशाहों की टीम के पसीने छूटने लगे। बड़े-बड़े दावे करने वाली टीम को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की आहट ने बेचैन कर दिया है।वऐसे भी कोरोना काल मे यूपी के प्रबंधन की विपक्षी दलों के अलावा अपनों ने भी बहुत आलोचना किया था। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तब सब मामला दबा ले गये थे। अब जबकि सामने विधानसभा चुनाव है तो यह खबर सरकार के गले की हड्डी बन गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form