कुंआनो आरती की तैयारियां तेज, पदाधिकारियों को सौंपा दायित्व

 


कुंआनो आरती की तैयारियां तेज, पदाधिकारियों को सौंपा दायित्व
बस्ती । बस्ती की जीवन रेखा कुंआनों को प्रदूषण से मुक्त कराने के बड़े उद्देश्य को लेकर आगामी 8 नवम्बर को आयोजित होने वाली कुंआनों आरती की तैयारियां जोरों पर है। चित्रांश क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने बताया कि क्लब     पदाधिकारियोें में दायित्वों के वितरण के साथ ही प्रयास किया जा रहा है कि कुंआनों आरती को जन साधारण से जोड़ने के साथ ही इस पुनीत क्षण पर समाज के विशिष्ट जनों की उपस्थिति हो जिससे लोगों की कुंआनोें के प्रति श्रद्धा, आस्था बढे और हम अपनी जीवन दायिनी नदियों को बचा सकें।
बताया कि चित्रांश क्लब जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव, महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती संध्या दीक्षित के साथ ही क्लब पदाधिकारी, सदस्य आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिये जुट गये हैं। इसी कड़ी में कुंआनों आरती हेतु एक मार्ग दर्शक मण्डल का गठन किया गया है जिसमें  सन्तोष सिंह संयोजक एवं  पूर्व अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’ पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शीला पाठक, सिद्धार्थ श्रीवास्तव को सदस्य के रूप में दायित्व दिया गया है।  उन्होने समाज के जागरूक लोगों का आवाहन किया है कि कुंआनों आरती से जुड़े और कुंआनों को प्रदूषित होने से बचाने के संकल्प में अपना योगदान दें । 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form