कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत करेंगे भाजपाई
बस्ती, 23 अक्टूबर। केन्द्रीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्री एवं सिद्धार्थनगर जनपद के प्रभारी स्वामी प्रसाद मौर्य 24 अक्टूबर सोमवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दृष्टिगत सिद्धार्थनगर जायेंगे। सुबह 10.30 भाजपा नेता जीतेन्द्र पाल के नेतृत्व में मूड़घाट चौराहे पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये वरिष्ठ भाजपा नेता जीतेन्द्र पाल ने बताया कि कैबिनेट मंत्री शाम को वापस बस्ती आयेंगे और सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों से अपील किया है कि समय से मूड़घाट चौराहे पर पहुंचकर स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लें।