मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। पूर्वांचल के माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी की जान को खतरा बताकर उसकी पत्नी और बेटे ने प्रयागराज स्थित एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में अर्जी दी है। पत्नी अफशां अंसारी व बेटे उमर अंसारी ने स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए में अर्जी देकर सुरक्षा मांगी है। इसमें कहा गया है कि मुख्तार अंसारी को जेल के अंदर जान का खतरा है।
बेटे उमर अंसारी ने जेल प्रशासन पर मुख्तार अंसारी का मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बैरक के अंदर बाहर व बाथरूम तक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिससे मुख्तार अंसारी को परेशानी हो रही है। बता दें कि जब से पंजाब के रोपड़ जिले से यूपी की बांदा के सेंट्रल जेल में मुख्तार अंसारी को शिफ्ट किया गया है।तब से अलग-अलग तरीके से कभी मुख्तार अंसारी, कभी उसके वकील और अब परिजनों ने उसके जान के खतरे की बात उठायी है।
मेडिकल टीम पर हेल्थ चेकअप नहीं करने का आरोप
पत्नी और बेटे ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित मेडिकल टीम द्वारा कोई भी स्वास्थ्य जांच नहीं किए जाने का आरोप लगाया गया है। मुख्तार की पत्नी ने अर्जी में सीसीटीवी फुटेज गेट बुक का रिकॉर्ड मांगने की मांग किया है।एमपी-एमएलए विशेष जज आलोक कुमार श्रीवास्तव ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए जेल अधीक्षक को पत्र भेजकर मुख्तार अंसारी की जान को खतरा न हो, ऐसी सुरक्षा देने के आदेश दिये हैं।
addComments
Post a Comment