समाजवादी व्यापार सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद बनवारीलाल कंछल का सपा कार्यालय पर आयोजित व्यापार सभा के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप सभा को सम्बोधित करते हुए कहा जिस तरह भाजपा सरकार ने व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है । व्यापारी वर्ग हताश और निराश है व्यापारी के लिए सरकार की जो भी योजनाएं लगाई उसमें सिर्फ व्यापारी परेशान है । समाजवादी पार्टी की सरकार ने व्यापारी हित के लिए अनेक फैसले लिए गयें थे जो वर्तमान सरकार ने खत्म कर दिया व्यापारी के लिए सिर्फ समाजवादी सरकार को बनाकर अपना हक पाया जा सकता है ।
सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा सपा की सरकार मे चुंगी जैसी टैक्स को खत्म करने का काम किया था सपा की जब भी सरकार रही है व्यापारियों के हित में तमाम फैसले लेने का काम किए भाजपा की सरकार मे व्यापारी वर्ग को छका जा रहा है इस्पेक्टर राज कायम है और तमाम सरकारी तंत्र से उनके ऊपर छापे डलवाया जा रहा है । आरिफ हबीब ,रुक्शार अहमद, नेहाल अंसारी, आसीफ मजहर, शेखू खाँ,अरशद कुरैशी, सजीव यादव अलमाश सिद्दीकी धर्मेंद्र सोनकर,आदि रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष संजीव साहू ने किया