असली हिन्दू औरहम भाजपा से बड़े रामभक्त हम ,मेरे पिता पुराने हनुमान भक्त। अखिलेश यादव

 

लखनऊ


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के हिंदुत्व प्रेम पर प्रहार करते हुए कहा है भारतीय जनता पार्टी से बड़ा हिंदुत्व मेरा है उन्होंने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर के सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के राम मंदिर निर्माण कानून व्यवस्था रोटी रोजी और लायन आर्डर की व्यवस्था को लेकर के अनेक प्रश्न किया है 

 उन्होंने कहा कि मेरी जिम्मेदारी ह की जनता को मैं यह बात बताऊं यह सत्ताधारी पार्टी क्या कर रही है राम मंदिर विवाद को लेकर के योगी पर निशाना साधा और एक इंटरव्यू में कहा कि भाजपा का हिंदू कार्ड खेल ना उसके लिए प्रभात साबित होगा उन्होंने कहा कि नेता मुलायम सिंह यादव हनुमान जी के पुराने भक्त हैं इसलिए जो हनुमान भक्त है वही असली राम का भक्त हो सकता है योगी के इन्हीं आरोपों को लेकर अनेक सवालों का जवाब देते हुए काम के दौरान उन्होंने कहा भाजपा वालों से बड़े हिंदू हैं भाजपा नफरत फैलाती है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form