शायर मुमोवर रण्य ने तालिबान की तुलनाबाल्मीकि से करते हुए कहा है तालीबानी इतने बुरे नही जितने महर्षि बाल्मीकि थे. उनके इस कथन पर होहल्ला मच है,हजरत गंज कोतवाली में प्राथमिकीदर्ज होगयी है.
पीएल भारती के साथ साथ आंबेडकर महासभा के महामंत्री अमरनाथ प्रजापति ने भी मुनव्वर राणा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. बता दें, एक चैनल में चर्चा में शामिल होने गए मनुव्वर राने ने तालिबान की तुलना महर्षि वाल्मीकि से की थी जिसके बाद दावा किया गया कि देश के करोड़ों दलित उनकी इस टिप्पणी से अपमानित महसूस कर रहे हैं.
तालीबानी बुरे लोग नहीं- मनुव्वर
बता दे, मुनव्वर ने चर्चा में कहा था कि, वाल्मीकि जो पहले क्या थे और बाद में क्या हो गए. तालिबानी भी पहले से बदल चुके हैं. अब पहले जैसा माहौल नहीं है. दरअसल, मनुव्वर राणा का कहना था कि तालिबानी बुरे लोग नहीं है. हालातों के चलते वो ऐसे हो गए हैं. इसी के साथ मनुव्वर ने ये भी कहा कि तालीबानियों पर भरोसा किया जा सकता है.
addComments
Post a Comment