नीरज चोपड़ा को 6 करोड़,क्लास वन नोकरी और प्लाट देगी हरियाणा सरकार,रुपयों की बारिस!

 

चंडीगढ़


टोक्यो ओलंपिक खेलों में देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा को हरियाणा सरकार 6 करोड़ रुपये का नकद इनाम देगी। आर्मी के सूबेदार नीरज मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। नीरज की जीत के साथ ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नकद इनाम व नौकरी के अलावा कई बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने कहा कि नीरज ने प्रदेश व देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। सरकार की खेल नीति के तहत नीरज को गोल्ड जीतने पर 6 करोड़ रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। 

सरकार उन्हें क्लास-वन की नौकरी देगी। सीएम ने कहा कि नीरज प्रदेश के जिस भी शहर में चाहेंगे, उन्हें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर में आरक्षित मूल्य से आधे पर प्लॉट दिया जाएगा। इतना ही नहीं, पंचकूला में एथलेटिक्स के लिए अलग से सेंटर बनेगा। सीएम ने कहा कि नीरज चोपड़ा को इस सेंटर का हेड बनाया जाएगा। यहां बात दें कि नीरज पंचकूला में ही अभ्यास करते रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form