बस्ती के सहायक निर्वाचन अधिकारी( पंचायत )अशोक सिंह की हृदयाघात से मौत

 बस्ती,उत्तरप्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार सिंह पंच स्थानी आज रात्रि में हृदय गति रुक जाने से देहांत हो गया ज्ञातव्य है कि श्री अशोक सिंह जिले के पंचायत चुनाव में सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहे थे थोड़ी बहुत बीमारी उनको थी लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि एकाएक अशोक कुमार सिंह का गोलोक प्रयाण हो जाएगा पंचायत स्थानीय चुनाव में ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत की भूमिका में उन्होंने अहर्निश मेहनत करके काम किया था रात्रि में उनका स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हुआ जिसको लेकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया  जहाँ उनकी हृदय गति रुक गयी और वे अनन्त में विलीन होगये.रात्रि में ही उनका पोस्टमार्टम कराकर लाश उनके अम्बेडकर नगर के आवास पर भेज फि गयी.

ज्ञातव्य है श्री सिंह आज जिला पंचायत अध्यक्षो के चुनाव में मतदान करने की व्यवस्था में सन्नद्ध थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form