माटी कला के अनुभवी सरकारी योजना का लाभ उठाएं.

 संत कबीर नगर उत्तर

उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद संत कबीर नगर में माटीकला टूल-किट वितरण हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला एवं माटीशिल्प कला के उद्यमियों/शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु  माटीकला टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत स्वतः रोजगार में रूचि रखने वाले परम्परागत कारीगर परिवार की महिला जो जनपद की मूल निवासी हो, जिसकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो माटीकला का अनुभव, तकनीकी ज्ञान, विपणन की जानकारी के आधार पर लाभार्थियों का चयन शासन द्वारा जिला स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय निकट मुखलिसपुर रेलवे क्रासिंग, क्वांटम क्लासेस/सुनील टायर संत कबीर नगर से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2021 है। साक्षात्कार की सूचना अलग से आवेदकों को दी जायेगी। अधिक जानकारी के लिये मो0नं0 7860440390 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form