विद्यार्थी परिषद के 73 वें स्थापना दिवस पर संगोष्ठी में विमर्शः रोपे पौध

 




बस्ती । उत्तरप्रदेश
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 73 वां स्थापना दिवस जनपद के 12 नगर इकाईयों द्वारा सघन पौधरोपण, संगोष्ठी, स्वच्छता अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
किसान इण्टर कालेज के सभागार में आयोजित संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुये लेफ्टिनेन्ट जे.के. शाही ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों, युवाओं को विश्व का बड़ा संगठन है। यहां छात्रों को उचित मार्ग दर्शन दिया जाता है जिससे वे सुयोग्य नागरिक बन सके। उन्होने छात्रों का आवाहन किया कि वे बदली परिस्थितियों और कोरोना महामारी को देखते हुये अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। युवाओं पर ही देश की भविष्य निर्भर है। कहा कि जिन परिस्थितियों में 72 वर्ष पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गठन हुआ उन संकल्पों को और प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किये जाने की आवश्यकता है।
जिला संयोजक अर्षित जायसवाल ने बताया कि इसी कड़ी मंें बस्ती सदर, मुण्डेरवा, महसो, कलवारी, रूधौली, गौर, बभनान, सिकन्दरपुर, परसरामपुर, हर्रैया, कप्तानगंज एवं दुबौलिया में परिषद पदाधिकारियों द्वारा सघन पौधरोपण किया गया। हर्रैया में अध्ययन ओझा के संयोजन में तपसी धाम मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
पौधरोपण, संगोष्ठी एवं स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से पवन प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. अनुपम पाण्डेय, वृजेश पासवान, अर्मत्य पाण्डेय, चंदन कुमार, सुधांशु त्रिपाठी, वृजभूषण उपाध्याय, आनन्द शुक्ल, सतीश द्विवेदी, आदर्श मिश्रा, अभिनव सिंह, अखिलेश, आनन्द मणि त्रिपाठी, जितेन्द्र द्विवेदी आदि ने योगदान दिया।  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form