मोदी ने योगी की की खूब सराहना.योगी गदगद



वाराणसी उत्तरप्रदेश,15 दिसम्बर
वाराणसी प्रवास पर मोदी ने भाषण के शुरुआत में ही कोरोना की दूसरी लहर बात की और इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की खूब पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा, 'बीते कुछ महीने हम सभी के लिए, पूरी मानव जाति के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। कोरोना वायरस के बदलते हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था, लेकिन काशी सहित यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया।'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'देश का सबसे बड़ा प्रदेश जिसकी आबादी दुनिया के दर्जनों बड़े-बड़े देशों से भी ज्यादा हो, वहां कोरोना की दूसरी वेव को जिस तरह संभाला, सेकंड वेव के दौरान यूपी ने जिस तरह कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका, वो अभूतपूर्व है। वरना, यूपी के लोगों ने वो दौर भी देखा है जब दिमागी बुखार, इन्सेफलाइटिस जैसी बीमारियों का सामना करने में यहां कितनी मुश्किल आती थी।'

मोदी का संदेस- योगी के साथ खड़ा है केंद्र
प्रधानमंत्री ने मंच पर बैठे योगी अभिनंदन करते वक्त उनके नाम से पहले जिन-जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वो अपने-आप में बड़ा संदेश दे रहे हैं। पीएम ने योगी के लिए कहा, 'यूपी के यशस्वी, उर्जावान और कर्मठ मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी।' अगले साल की शुरुआत में यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी की तारीफ करके पीएम ने प्रदेश की जनता को साफ संदेश दे दिया है कि योगी को उनका पूरा समर्थन हासिल है। प्रधानमंत्री का यह संदेश इसलिए भी ज्यादा मायने रखता है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही थीं। खासकर, 5 जून को योगी को जन्मदिवस की बधाई किसी केंद्रीय नेतृत्व ने नहीं दी तो इसके कई मायने निकाले जाने लगे थे। हालांकि, बाद में योगी की दिल्ली में पीएम, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई और अटकलों पर विराम लग गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form