संतकबीर नगर। उत्तरप्रदेश
गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डारीडीहा गांव के समीप मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे दो कार आपस में टकरा गई। इस घटना में अर्टीगा कार के चालक व इसमें बैठी एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं बिहार के प्रधान न्यायाधीश समेत नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने इन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां से सभी को गोरखपुर रेफर कर दिया।अंबेडकरनगर जनपद के महरूआ थानाक्षेत्र के बेनीपुर गांव के निवासी व किशनगंज-बिहार के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश 58 वर्षीय रामसूरत पाण्डेय, 55 वर्षीय गीता पाण्डेय, 35 वर्षीय गौरव पाण्डेय व 25 वर्षीय शुभम पाण्डेय नीले रंग की क्रेटा कार से बिहार जा रहे थे। यह कार तेज रफ्तार में जा रही थी।
वहीं अर्टीगा कार में बिहार के पूर्णिया जिले के थाना अमोल के बेलगच्छी गांव के निवासी 45 वर्षीय मो. कैसर, 30 वर्षीय मो. वाहिद, 35 वर्षीय मुनिषा खातून, छह वर्षीय रोहित, आठ वर्षीय साहिल, 15 वर्षीय नूरसहना व 10 वर्षीय मोहित बिहार से पानीपत जा रहे थे। हाईवे के डारीडीहा गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे अर्टीगा कार अनियंत्रित होकर दूसरे लेन पर पहुंच गई। इसकी वजह से दो कारें आपस में टकरा गई। इस घटना में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
addComments
Post a Comment