सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, लखनऊ से रायबरेली लायी जाती थी लड़कियाँ, मकानमालिक विदेश में केयरटेकर लूट रहा था पैसे !

 


लखनऊ/रायबरेली


रायबरेली में एक अंतरप्रांतीय सेक्स  रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है.कप्तान श्लोक की सक्रियता से मार्ग दर्श की परिणति है यह गिरफ्तारी!मकान मालिक डॉक्टर दम्पति विदेश रहता है मकान का केयर टेकर लखनऊ तक सर लड़किया बुलाकर रैकेट चलता था.सूत्र बताते है कि लखनऊ रायबरेली व आस पास के अनेक नामचीनो के हाथ इस अपराध की पिव से सने है

गुरुवार को सीओ व थानेदार ने मकान में छापा मारकर केयर टेकर संतोष कुमार और उसके साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तलाशी में पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।

सीओ सदर महिपाल पाठक ने बताया कि सूचना मिली थी कि जवाहर विहार मलिकमऊ में एक डॉक्टर के मकान में सैक्स रैकेट चल रहा है। डॉक्टर विदेश में रहते हैं।

सूचना पर छापा मारा गया तो मौके से एक महिला मिली। साथ ही मौके से दो युवक पकड़े गए। थानेदार आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के साहेमऊ निवासी संतोष कुमार, रायबरेली शहर के छोटा घोसियाना मलिकमऊ रोड निवासी मो. रईस अहमद को मौके से पकड़ा है। इनके पास से चार मोबाइल, 1260 रुपये की नकदी और आपत्तिजनक सामग्री मिली है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। संतोष सेक्स रैकेट चला रहा था।

लखनऊ से आती थीं लड़कियां

जवाहर विहार मलिकमऊ में काफी अरसे से सैक्स रैकेट चल रहा था। लेकिन पुलिस को भनक नहीं लगी। स्थानीय लोग इसका विरोध करते थे, पर आरोपियों को लोगों की नाराजगी का कोई फर्क नहीं पड़ता था।

बताते हैं कि यहां रायबरेली के अलावा लखनऊ से भी लड़कियां यहां आती थीं, जो सैक्स रैकेट में लिप्त थीं। हिरासत में ली गई महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है। एक रिटायर्ड पुलिस कर्मी की सूचना पर पुलिस ने तेजी दिखाई तो सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो गया।ज्ञातव्य है मकान मालिक विदेश में रहा, पुलिस की सक्रियता से अपराधी पकड़े गए.


Comments