संदिग्ध हालत में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव

 



जौनपुर ,उत्तरप्रदेश

जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में शनिवार की रात एक हिस्ट्रीशीटर युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव उसके कमरे में पाया गया। परिजनों ने हत्या के बाद शव लाकर घर के कमरे में आत्महत्या का रूप दिए जाने का आरोप लगाया है। घटना स्थल पर शव साड़ी के फंदे के सहारे दीवार में लगी खूंटी से लटकता पाया गया। जबकि खूंटी के नीचे खाट रखी हुई थी। खूंटी और खाट के बीच पांच फुट से भी कम अंतराल था। यदि युवक फांसी पर झूलता तो उसका पैर खाट पर आकर टिक जाता। स्थिति देखकर स्पष्ट प्रतीत होता है कि घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है।  परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया है। उक्त गांव निवासी 42 वर्षीय यदुनाथ उर्फ डेबई गौतम  थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है।
 उसके खिलाफ कई संज्ञेय अपराधों में मुकदमा दर्ज है। घरवालों का आरोप है कि वह शनिवार की शाम अपने हाथ से घर में मछली बनाकर खुद व परिवार के लोगों को खिलाने के बाद कमरे में सोने चला गया। उसके साथ उसका 12 वर्षीय पुत्र डब्लू भी बगल खाट पर सो गया। उसकी पत्नी और दो पुत्रियां घर के बाहर द्वार पर सोयी हुई थीं। आधी रात के बाद लघु शंका के लिए डब्लू उठा तो पिता का शव साड़ी के फंदे से धड़ हवा में और घुटने तक पैर खाट पर पड़ा दिखा। पिता को ऐसे हालात में देखते ही वह शोर मचाने लगा। मौके पर आस पास के लोग जमा हो गये। फंदा खोलकर शव नीचे उतारा गया, वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form