"पति ससुर और सास के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज" * विवाहिता का संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटका मिला था शव। * विवाहिता के पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप।

 


मिल्कीपुर, अयोध्या।

कुमारगंज थाना क्षेत्र के पिठला गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने घटना में आरोपित किए गए विवाहिता के पति ससुर एवं सास को गिरफ्तार कर लिया है।
 बताते चलें कि पिठला गांव में बीते 10 जून को अपराह्न करीब 3 बजे राम मनोरथ की पत्नी आरती उम्र करीब 25 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने महिला का शव फंदे से नीचे उतर पाकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम को भेज दिया था। 
घटना की जानकारी पाकर विवाहिता के पिता सहित अन्य मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने दहेज के मांग पूरी ना करने पर बेटी की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया। पुलिस को दी गई तहरीर में विवाहिता के पिता राम सागर पुत्र बरसाती निवासी ग्राम महोली गुलालपुर थाना रौनाही ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी बेटी आरती की शादी बीते वर्ष 2017 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था और शादी में दहेज के सारे सामान भी दिए थे। शादी के बाद से मेरी बेटी के पति व उसके ससुर तथा सास मोटरसाइकिल की मांग करते रहे यह बात उसकी बेटी उसे बताती रहती थी और दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे। विवाहिता के पिता का आरोप है कि दहेज की मांग ना पूरी कर पाने के चलते उसकी बेटी की हत्या कर उसके शव को फांसी पर लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया है। विवाहिता के पिता की तहरीर पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने विवाहिता के पति राम मनोरथ और उसके ससुर स्वामीनाथ व सास उर्मिला के विरुद्ध हत्या व दहेज उत्पीड़न अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form