भूमि विकास बैंक में एकमुश्त समाधान योजना लागू !

 


संत कबीर नगर,उत्तरप्रदेश
0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 (भूमि विकास बैंक लि0) खलीलाबाद में कोविड-19 के कारण एक मुश्त समाधान योजना जून 2021 में लागू किया गया है जिसके तहत बकायेदारो को एक मुश्त जमा कर खाता बंद करने पर ब्याज में भारी छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया है कि यह योजना 31 मार्च 2021 तक वितरित ऋणों पर ही लागू है। इसके तहत छह श्रेणियों के अन्तर्गत पात्र बकायेदारो को एक मुश्त खाता बंद करने पर व्याज में 30 से 100 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है।
 उन्होंने बताय कि 30 जून 2021 तक जिन बकायेदारो की मृत्यु हो गयी है उन्होंने खातों में एक मुश्त जमा करने पर उनके वारिसों को ब्याज में विशेष छूट दी जा रही है, उन्होंने बताया कि यह योजना सीमित अवधि के लिए ही लागू है। उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 जनपद के कृषकों से उ0प्र0 सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में दिये गये निर्देशों का पालन करने की अपील करता है एवं उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूॅ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form