दिव्यांग जन सहायक उपकरणों हेतु समय आवेदन करे

 गोरखपुर उत्तरप्रदेश


जनपद के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों को सुगमता पूर्वक जीवन यापन करने हेतु कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना अन्तर्गत विभिन्न सहायक उपकरण यथा ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, एमआर किट, स्मार्ट केन आदि एवं जिनके हाथ पैर कटे हो, उनके लिए कृत्रिम पैर, हाथ, कैलिपर्स हेतु तथा यू.डी.आई कार्ड पंजीकरण के लिए पात्र दिव्यांग जनों का चिन्हांकन शिविर का आयोजन जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित 23 जून से 29 जून के मध्य विकास खण्ड व सदर क्षेत्र में किया जाना प्रस्तावित है।

यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन अधिकारी ने बताया है कि 23 जून को विकास खण्ड उरूवा, बेलघाट, कौड़ीराम एवं गगहा, 24 जून को सहजनवा, गोला, बड़हलगंज एवं बासगांव, 25 जून को कैम्प्यिरगंज, पिपरौली, पाली एवं खजनी, 26 जून को जंगल कौड़िया ब्रह्मपुर, सरदारनगर एवं खोराबार, 28 जून को पिपराइच, भटहट एव0ं चरगावा तथा 29 जून को सदर में शिविर का आयोजन संबंधित विकास खण्ड में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा तथा 29 जून को सदर क्षेत्र में जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र सीतापुर नेत्र अस्पताल गोरखपुर में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित होगा। दिव्यांग जन शिविर में दिव्यांग जन उपस्थित होकर विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु पंजीकरण करा सकते है। आवेदन पंजीकरण हेतु दिव्यांगता प्रमाण (सीएमओ द्वारा निर्गत न्यूनतम 40 प्रतिशत), आय प्रमाण (तहसील/ग्राम प्रधान/सांसद/महापौर/चेयरमैन/विधायक/सभासद द्वारा निर्गत, ग्रामीण क्षेत्र के लिए रू0 46080.00 वार्षिक तथा शहरी क्षेत्र के लिए रू0 56460.00 वार्षिक तक), वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड आदि प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि का अंकन हो, दो फोटो लाना अनिवार्य है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form