जौनपुर में बदमाशों ने दी थाना उड़ाने धमकी,डी-,33 गैंग ने कहा दो थाने उड़ा देंगे



मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। 


जौनपुर में कुख्यात डी-33 गैंग ने दो पुलिस थानों को उड़ाने की धमकी दी गई है। मजे की बात यह है कि इस बाबत सुरेरी थाना परिसर के मुख्य गेट और बोर्ड पर गैंग द्वारा धमकी भरा पत्र चप्पा किया गया और पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई।धमकी भरे पत्र की सूचना जिलाधिकारी को भी देने की नसीहत इस पत्र में दी गई है। 


अब अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि उन्होंने थाने को ही उड़ाने की धमकी थाने में ही लेटर चिपका कर दे डाली है। सुरेरी थाना परिसर के मुख्य गेट व बोर्ड पर सोमवार की सुबह एक धमकी भरा पत्र चस्पा किया गया था। जिसे देखकर पुलिसकर्मियों भी हतप्रभ हैं।जौनपुर में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।


चस्पा किए गए पत्र में गैंग के सदस्यों द्वारा यह दिखाया गया है कि बीते दो वर्षों से रामपुर कठवतिया मार्ग क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। इससे राहगीरों सहित एंबुलेंस व आम लोगों को काफी मुसीबतें झेलनी पड़ती है लेकिन विभाग द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। अगर अक्टूबर लास्ट तक इस टूटी हुई सड़क का मरम्मत नहीं कराई गई तो रामपुर थाना परिसर व सुरेरी थाना परिसर को उड़ा दिया जाएगा।



धमकी देने वालों ने खुद की पहचान डी-33 गैंग के रूप में बताई है। वहीं गैंग के लोगों ने इस धमकी भरे पत्र की सूचना जिलाधिकारी जौनपुर को भी देने की बात कही है। सोमवार की सुबह जैसे ही पुलिसकर्मियों ने मुख्य गेट व बोर्ड पर चस्पा किए गए धमकी भरे पत्र को देखा तो पुलिसकर्मी भी चौंक गए। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी संतोष कुमार पाठक ने बताया कि किसी अराजकतत्वों द्वारा इस तरह का कार्य किया गया है जल्द ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form