संचारी रोग जागरूकता अभियान रैली 1 जुलाई को

 


बस्ती  ,उत्तरप्रदेश


विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई को 10.00 बजे से राजकीय इण्टर कालेज प्रांगण से रैली निकालकर किया जायेगा। माह भर चलने वाले इस अभियान को अंतिम रूपरेखा प्रदान करते हुये सी.डी.ओ. डा0 राजेश कुमार प्रजापति नें सभी सम्बन्धित विभागों को रैली में भाग लेने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में उन्होंने कहा कि यह अभियान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का अभियान है। इसको सभी विभाग पूरी गम्भीरता से संचालित करें।

        उन्होंने कहा कि अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा, पंचायतीराज/ग्राम विकास, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, कृषि एवं सिंचाई, दिव्यांगजन, नगर विकास, स्वच्छ भारत मिशन, उद्यान एवं सूचना विभाग अपनी कार्ययोजना के अनुसार कार्य करेंगे तथा प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे।

        उन्होंने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को निर्देश दिया है कि वेक्टर जनित रोगों के प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्ययोजना, रोग एवं वेक्टर सर्विलांस, क्षमतावर्धन, वेक्टर प्रबन्धन एवं मॉनीटरिंग एवं पर्यवेक्षण सम्बन्धी बाईलाज प्रकाशित करें। इसकी सूचना शासन को भेंजा जाना है। अतः विलम्ब न करें।

        बैठक का संचालन करते हुये जिला मलेरिया अधिकारी डा0 आई.ए. अन्सारी ने बताया कि 12 जुलाई से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। मास्टर ट्रेनर द्वारा ब्लाकों मे भी प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। अभियान संचालन के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चारो तहसीलों में बैठक हो गयी है। अभियान में भाग ले रहे सभी 11 विभागों ने अपनी कार्ययोजना उपलब्ध करा दिया है। सभी ब्लाक/सी.एच.सी./पी.एच.सी. पर लॉजिस्टिक एवं प्रचार सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है।

        बैठक में सी.एम.ओ. डा. अनूप श्रीवास्तव, सी.एम.एस. डा0 सोमेश श्रीवास्तव, ए.सी.एम.ओ. डा0 फखरेयार हुसेन, उप जिलाधिकारी आनन्द श्रीनेत, तहसीलदार प्रमोद कुमार, अधिशाषी अभियान्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, जगदीश शुक्ल, डी.एस. यादव, विनय कुमार सिंह, अखिलेश त्रिपाठी सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form