लखनऊ/बस्ती
उत्तर प्रदेश मुख्यालय लखनऊ का सबसे चर्चित और सुविधा युक्त मंहगा हॉस्पिटल मेयो हास्पिटल पर आज उत्तर प्रदेश सरकार ने सेवा शर्तों के उल्लंघन और मरीजों से अधिक पैसा लेने के आरोप में एफ आई आर दर्ज करा दिया .डीएम के निर्देश पर जांच के बाद संचालक प्रबंधन केखिलाफ मेडिकल सेंटर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई इसके पहले मैक्सप्ले ,जेपी और देबिना अस्पतालों पर भी मरीजों से वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं .
मरीजों से अत्यधिक पैसा वसूली के आरोप में मेयो अस्पताल के खिलाफ गोमती नगर थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है .जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जांच का निर्देश दिया था .जांच के बाद रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन की ओर से बदसलूकी के आरोपों की पुष्टि हो गई .इसके बाद संचालक और संचालक मंडल के खिलाफ गोमती नगर थाने में एफ आई आर दर्ज हो गई .
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर यह कहा गया है कि अस्पताल प्रबंधन धोखाधड़ी महामारी अधिनियम और साजिश रचने का आरोपी है इसलिए आपदा प्रबंधन की सुसंगत धाराओं में एफ आई आर लिखी जाए .अस्पताल के खिलाफ नेहा भट्ट ने शिकायत की थी .
उसके बाद एसडीएम सदर ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट के अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए गए थे. बताते हैं कि इसके पहले में जेपी और देबिना अस्पतालों पर भी मरीजों से वसूली और बदसलूकी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है .प्रभारी अधिकारी और उसने 12 मई को अस्पतालों में जाकर जांच की वसूली के आरोप सही पाने पर तीनों अस्पतालों के खिलाफ सीएमओ को रिपोर्ट देने का आदेश दिया था और आरोप तीनों में सही पाए गए ऑक्सीजन के नाम पर अस्पतालों ने लाखों रुपए वसूले .यही नहीं दवाइयां और दूसरे मदों में सरकार की ओर से जो धनराशि जारी की गई थी उससे कई गुना वसूली की गई.
लखनऊ,बस्ती सहित प्रदेश का कोई अस्पताल नही जहाँ बदसलूकी न होती हो अभी बस्ती के केली अस्पताल में आक्सीजन चोरी कमिश्नर व कलक्टर बस्ती ने पकड़ी है.
addComments
Post a Comment